xAI में टेस्ला के निवेश की तैयारी, एलन मस्क ने शेयरहोल्डर्स को दी जानकारी

एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI, जिसे लेकर उन्होंने संकेत दिया है कि Tesla के शेयरधारकों को इसमें निवेश का अवसर मिल सकता है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में जानकारी साझा की और बताया कि प्रस्ताव को लेकर जल्द ही Tesla में वोटिंग कराई जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

मस्क की कंपनी xAI, जो AI असिस्टेंट Grok को लेकर चर्चा में रही है, में अब Tesla की भागीदारी की योजना है। हालांकि मस्क ने स्पष्ट किया है कि अंतिम निर्णय Tesla के बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

कितनी है xAI की वैल्यूएशन?

Elon Musk की योजना xAI की वैल्यू को 170 से 200 अरब डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपये) के बीच पहुंचाने की है। उनकी दूसरी कंपनी SpaceX पहले ही xAI में 2 अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने का निर्णय ले चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, xAI हर महीने 1 अरब डॉलर से अधिक खर्च कर रही है, जिससे खर्च आय से कहीं ज्यादा है।

xAI का उद्देश्य और स्थापना

xAI की स्थापना जुलाई 2023 में हुई थी और इसका उद्देश्य OpenAI (ChatGPT), Anthropic (Claude) और Google (Gemini) जैसी प्रमुख AI कंपनियों को टक्कर देना है। कंपनी ने अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक विशाल AI डेटा सेंटर भी तैयार किया है, जिसे मस्क दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI सिस्टम बनाना चाहते हैं।

Grok से जुड़े विवाद

xAI का AI असिस्टेंट Grok हाल ही में एक विवाद में घिर गया था, जब एक अपडेट के बाद उसमें कुछ आपत्तिजनक जवाब सामने आए। इनमें हिटलर की प्रशंसा और यहूदी नामों पर विवादास्पद टिप्पणियां शामिल थीं। बाद में कंपनी ने इस पर माफी मांगी और तकनीकी खामी को दूर करने की बात कही।

xAI की प्रतिस्पर्धा

मस्क ने स्पष्ट किया है कि xAI को Tesla और SpaceX की टेक्नोलॉजी से समर्थन मिलेगा, जिससे यह स्टार्टअप भविष्य में जनरेटिव AI क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा सकता है। आने वाले समय में xAI, AI इंडस्ट्री के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here