हवा में उड़ते ही अचानक हिलने लगी हवाई जहाज की सीट, इंटरनेट पर वीडियो आते ही छा गया

आज के समय में इंसान यात्रा के माध्यम पर अपने समय को बिल्कुल बर्बाद नहीं करना चाहता है. यही कारण है कि मंहगा होने के बावजूद लोगों की पहली पसंद फ्लाइट ही होती है. जिसको लेकर एयरलाइंस कंपनियां भी सुरक्षा और सुविधा को लेकर तरह-तरह के दावे करती रहती है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद यकीनन आप दंग रह जाएंगे. हाल ही में दिल्ली से लखनऊ जा रही एक IndiGo फ्लाइट में हुई एक अजीबोगरीब घटना ने सबका ध्यान खींचा है.

एक यात्री ने उड़ान के दौरान अपनी वीडियो को शेयर किया. जिसमें उसने बताया कि इंडिगों की फ्लाइट के दौरान सीट में आई खराबी के कारण ‘मिनी हार्ट अटैक’ जैसा अनुभव हुआ. दरअसल हुआ यूं कि फ्लाइट के हवा में जाते ही सीट आगे-पीछे झूलने लगी. अपने साथ घटी इस घटना का वीडियो उसने जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच शेयर किया, ये आते ही वायरल हो गया और लोग इस पर तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही इंडिगो ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यात्री से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिक्रिया को ‘बेहद गंभीरता’ से लिया जाएगा और आगे ऐसा किसी और के साथ ना हो…वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो समझ जाएंगे कि वीडियो में दो अन्य यात्री के साथ तीन सीटों की एक कतार में बैठे लोग नजर आ रहे हैं, जो अचानक आगे-पीछे झूलने फ्लाइट में झूलने लगते हैं.

हालांकि इसको देखते ही क्रू-मेंबर्स ने अच्छा काम किया और हमें पीछे की खाली सीटों पर शिफ्ट कर दिया. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत करके एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों की जान को मुसीबत में डाल रहे हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये लोग बस में सफर कर रहे हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि इंडिगो पिछले 7-8 महीनों में सबसे खराब स्थिति में है। मैंने दो बार यात्रा की और दोनों बार सीटें खराब मिलीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here