स्मार्टफोन डिस्प्ले पर इस कंपनी की लाइफटाइम वारंटी, टेंशन खत्म!

आप भी अगर वनप्लस कंपनी का फोन चलाते हैं या फिर नया फोन खरीदने वाले हैं तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. दरअसल, वनप्लस कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के साथ ग्राहकों को डिस्प्ले पर लाइफटाइम वारंटी की सुविधा दे रही है. आप लोगों को ये बात तो याद ही होगी कि OnePlus Mobile में लोगों को ग्रीन लाइन की दिक्कत आनी शुरू हुई थी, कई लोगों ने इसे लेकर शिकायत भी की थी जिसके बाद कंपनी ने न केवल पुराने लोगों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाया बल्कि अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ भी लाइफटाइम वारंटी की सुविधा देने लगी है.

ग्रीन लाइन की दिक्कत एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और एमोलेड स्क्रीन के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स में देखने को मिली थी. वनप्लस पहली ऐसी कंपनी है जो अपने नए स्मार्टफोन्स को खरीदने पर भी लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी दे रही है. कंपनी ने ये कदम ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए उठाया है, ये सुविधा नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए है. कंपनी की ये सुविधा लोगों के बीच भरोसा बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम है.

ग्रीन लाइन वरी फ्री सॉल्यूशन के बाद लोगों में फिर से कंपनी के लिए भरोसा बढ़ा है. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर फोन के साथ इस बात की भी जानकारी स्पष्ट रूप से दी गई है लेकिन फिलहाल टैबलेट के साथ लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी बेनिफिट लिस्ट नहीं है.

Oneplus Green Line Issue Warrany

ध्यान दें

लाइफटाइम वारंटी का फायदा केवल फोन के डिस्प्ले पार्ट पर मिल रहा है और केवल ग्रीन लाइन इशू तक ही सीमित है. आसान भाषा में अगर समझें तो अगर आप वनप्लस कंपनी का फोन खरीदते हैं और अगर आपको ग्रीन लाइन का इशू आता है तो कंपनी फ्री में आपका फोन ठीक करके देगी. इस काम के लिए कंपनी आपसे एक भी पैसा चार्ज नहीं करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here