गलत मैसेज से बचाएगी व्हाट्सप्प की ये आसान ट्रिक

यूं ही WhatsApp इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है, इस ऐप में बहुत कुछ खास है. यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए व्हाट्सऐप में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं और इन्हीं में से एक ऐसा फीचर भी है जो बेइज्जती होने से बचाने में मदद करता है. कई बार गुस्से या फिर गलती से हम ऐसा कुछ लिखकर सामने वाले व्यक्ति को भेज देते हैं जो हमें शायद नहीं लिखना चाहिए था, मैसेज भेजने के बाद कई बार गलती का अहसास होता है.

आज हम एक कमाल की ट्रिक बताने वाले हैं जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आपको मैसेज भेजने के बाद अगर गलती का अहसास भी होता है तो आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं.

क्या है ट्रिक?

जिस ट्रिक की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है, एडिट मैसेज. WhatsApp का ये फीचर बड़े ही काम की चीज है, इस फीचर की मदद से आप मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर मैसेज को एडिट कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपने किसी को मैसेज किया, अगर 15 मिनट तक उन्होंने आपका मैसेज देखा नहीं है तो आप फटाफट से इस ट्रिक का इस्तेमाल कर मैसेज को एडिट कर सकते हैं.

Whatsapp Edit Message Feature

वैसे तो यूजर्स के पास मैसेज को डिलीट करने का भी ऑप्शन है लेकिन मैसेज डिलीट करने के बाद फिर से पूरा मैसेज टाइप करने से बेहतर है कि मैसेज में जहां गलती हुई केवल उसे सुधार लिया जाए.

WhatsApp Edit Message: ऐसे यूज करें फीचर

जिस भी मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस कीजिए, इसके बाद ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर टैप करें और फिर More पर क्लिक कीजिए. इसके बाद एडिट ऑप्शन दिखेगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको पुराना मैसेज एडिट करने की परमिशन मिल जाएगी. इससे आप पुराने मैसेज में की गई गलती को सुधार पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here