लखनऊ में नई इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल पर जल्द आएगी तकनीकी रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के ट्रायल में भाग ले चुके लोग भी कोविन पोर्टल से अपना सर्टिफिकेट डाउन लोड कर सकते हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दे दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईसीएमआर से ऐसे प्रतिभागियों की जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में आईसीएमआर ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 11,349 लोगों का डेटा सौंपा है।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविशील्ड और कोवैक्सीन के सभी दूसरे और तीसरे फेस के ट्रायल में भाग लेने वाले लोगों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के पास 11, 349 लोगों का डेटा प्राप्त हुआ। य़ह सारे लोग अपना सर्टिफिकेट कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु, डिजीलॉकर और उमंग एप से डाउन लोड कर सकते हैं।

बता दें कि इन वैक्सीन के ट्रायल में भाग लेने वाले के नाम कोविन पोर्टल पर दर्ज नहीं किए गए थे, इसलिए प्रतिभागियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था, लेकिन अब इन्हें भी वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। चूंकि विदेश यात्रा, प्रतियोगी परीक्षा समेत कई जगह वैक्सीन सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया गया है। इसी वजह से जो लोग तीनों वैक्सीन के ट्रायल में शामिल थे और उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here