राम शरण की ओर चले,परम रामभक्त आज: सीएम योगी

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम जन्मभूमि के नायक और दलितों ,गरीबों,वंचितों और पिछड़ों की आवाज रहे सुशासन के प्रणेता कल्याण सिंह के विचार भारतीय राजनीति को प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।

योगी ने राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये सोमवार को उनके अंतिम संस्कार के वीडियों के साथ ट्वीट किया “ रामभक्ति में तज दिया, अपने सिर का ताज। राम शरण की ओर चले, परम रामभक्त आज।। पंचतत्व में विलीन हुए राम भक्त कल्याण। शरण में अपनी लीजिए, प्रभु श्री कृपानिधान।।”

उन्होने कहा “ श्रद्धेय कल्याण सिंह का महानायकों जैसा अंतिम विदाई का कार्यक्रम अभी संपन्न हुआ है। मैं भारत माता के ऐसे महान सपूत को प्रदेशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धाजंलि देता हूं। उनके आराध्य और हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हे अपने श्रीचरणों में स्थान दें। हम सबकों इतनी सामर्थ्य दें कि उनके जो संकल्प थे, उन संकल्पों को हम आगे ले करके प्रभावी ढंग से क्रियान्वयनित कर सकें। ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक जीवन में एक लंबा समय व्यतीत किया लेकिन दृढता के साथ और आदर्शो के साथ समझौता किये बगैर अपनी लोकआस्था और लोक कल्याण के लिये पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। आज वो हमारे बीच में भौतिक रूप से नहीं है लेकिन उनके विचार और उनका कृतित्व सदैव उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को और भारतीय राजनीति को प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।

गौरतलब है कि कल्याण सिंह का पिछले शनिवार को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। योगी बुजुर्ग नेता को बीमारी के दौरान अस्पताल जाकर देखते रहे और उनके स्वास्थ्य की निरंतर जानकारी चिकित्सकों से लेते रहे। उनके निधन की सूचना के बाद वह अस्पताल पहुंचे और अंतिम संस्कार तक लखनऊ से अलीगढ़ तक लगातार बुजुर्ग नेता के पार्थिव शरीर के साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here