तेजस्वी यादव व मीसा भारती पर पांच करोड़ लेकर भी टिकट न देने का आरोप

पांच करोड़ रुपये लेकर भी टिकट न देने के आरोप में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उनकी बहन मीसा भारती समेत छह पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए हैं। यह आदेश कोर्ट की ओर से जारी किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने तेजस्वी व मीसा के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर व शुभानंद मुकेश व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। हालांकि, शनिवार देर रात तक पुलिस को कोर्ट का आदेश न मिल पाने के कारण एफआईआर नहीं दर्ज की जा सकी। 

लोकसभा चुनाव के टिकट की हुई थी डील
पांच करोड़ लेकर टिकट न देने का आरोप कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह की ओर से लगाया गया है। उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवाद दायर किया था। उनका आरोप है कि भागलपुर से लोक सभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी। 15 जनवरी 2019 को उन्होंने यह रुपए दे दिए, इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं मिला। 

तेजस्वी ने दी थी जान से मारने की धमकी
संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि टिकट न मिलने पर उन्होंने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपों की सुनवाई के बाद सीजेएम विजय किशोर सिंह ने सभी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए। पटना एसएसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस को ऐसा आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलते ही उसका पालन किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here