टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी हुआ था कोरोना, बोलीं- अब ठीक हूं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी कोविड- 19 वायरस से संक्रमित हुई थीं. सानिया ने टि्वटर पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने इस इस बीमारी के कोई गंभीर लक्षण तो महसूस नहीं किए, लेकिन उनका यह टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिससे अब वह पूरी तपह उबर चुकी हैं. 

छह बार की इस ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है. मैं भी कोविड-19 की चपेट में आई थी. ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं. मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी.’

34 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने खतरनाक वायरस के किसी गंभीर लक्षण का अनुभव नहीं किया. लेकिन उन्हें इस वायरस से संक्रमित होने के चलते आइसोलेशन में रहना पड़ा. इस दौरान वह अपने 2 साल के बेटे से भी दूर थीं, जो सबसे मुश्किल था.

मिर्जा ने लिखा, ‘मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझ में कोई गंभीर लक्षण नहीं उभरा. लेकिन मैं आईसोलेशन में थी और 2 साल के बच्चे और परिवार से दूर रहना सबसे मुश्किल था.’

उन्होंने कहा कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस के चपेट में आ गईं. उन्होंने सभी से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘यह वायरस कोई मजाक नहीं है. मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गई. अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिए हम सब को कुछ करना चाहिए. मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें. हम इस लड़ाई में साथ हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here