कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियों की सक्रियता बढ़ी: 3 लोगों की हत्या

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक घंटे के अंदर तीन आतंकी हमले किए गए, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई. मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि शाम को श्रीनगर और बांदीपोरा में 3 आतंकी घटनाएं हुईं, जिसमें आतंकवादियों ने तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. संबंधित क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गई है और इन क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है.

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल पर गोलियां चलाईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा

आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके हवल में मदीन साहिब के पास गोलियां चलाईं. उन्होंने स्ट्रीट हॉकर की हत्या कर दी. श्रीनगर में नागरिकों पर यह दूसरा आतंकी हमला है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘श्रीनगर और बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा 3 नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और इस तरह के जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा.’

इससे पहले दो अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक नागरिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने करण नगर में छत्ताबल निवासी मजीद अहमद को गोली मार दी. घायल अहमद को नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here