स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले श्रीनगर में CRPF पर आतंकी हमला, ग्रेनेड फेंकने से एक जवान घायल

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी लगातार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत आज शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर (Srinagar) में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया (Grenade Attack on CRPF) . हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. वहीं इलाके की तलाशी की जा रही है.

सीआरपीएफ की ओर से जानकारी दी गई कि शनिवार को श्रीनगर के सनत नगर (Sanat Nagar) इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ 132 बीएन पर हमला किया. हमला ग्रेनेड फेंक कर किया गया. जिसमें एक जवान घायल हो गया. इससे पहले शनिवार को ही सुरक्षाबलों को आजादी के जश्न से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी.  सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

ड्रोन से गिराए हथियारों को जमा करने का था जिम्मा

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मंसूबों पर पानी फेरते हुए  जानकारी के मुताबिक, इन चारों का काम देश के अलग-अलग हिस्से में ड्रोन के जरिए सीमा पार गिराए गए हथियारों की खेप को जमा करना था. जिसके बाद ये उन्हें घाटी में एक्टिव आतंकियों तक इस पहुंचाने की योजना बना रहे थे. इनका मकसद 15 अगस्त से पहले जम्मू में व्हीकल बेस्ड IED लगाना और अन्य टारगेट के बारे में जानकारी जुटाना था.

डोडा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किया गया जब्त

वहीं शुक्रवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस  ने ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था. डोडा जिले के सरोला जंगल में यह ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था. भारतीय सेना ने बताया कि जंगल में एक गुप्त जगह से एक चीनी पिस्टल, एक 12 बोर राइफल, दो देसी हैंडगन, पांच चीनी ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here