बडगाम में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर किया हमला, एक की मौत

कश्मीर घाटी में लक्षित हत्याओं का सिलसिला जारी है। 24 घंटे से भी कम समय में एक बार फिर आतंकियों ने गैर-कश्मीरी लोगों पर हमला बोला है। गुरुवार रात बडगाम में आतंकियों ने ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाया। हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।  

घायल मजदूरों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि आज (गुरुवार) सुबह ही आतंकियों ने बडगाम में ही एक बैंक कर्मी को गोली मारी थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले मंगलवार को ही आतंकियों ने कुलगाम में हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी। 

बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या को लेकर घाटी में कश्मीरी पंडितों ने एक आपात बैठक कर तीन बड़े फैसले लिए हैं।अलग-अलग ट्रांजिट कैंप से आए कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर अल्पसंख्यक फोरम के बैनर तले बैठक की। इसमें बैंक अधिकारी विजय कुमार सहित सभी टारगेट किलिंग हमलों की निंदा की गई और इन्हें कायराना कृत्य करार दिया गया।

फोरम का कहना है कि बैठक में तीन मुख्य फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घाटी में जारी सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शनों को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। फोरम का कहना है कि घाटी में सभी अल्पसंख्यकों के सामने सरकार ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। ऐसे में वे शुक्रवार सुबह घाटी से बाहर पलायन करेंगे। फोरम ने घाटी में सभी प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया है कि वे सभी नवयुग टनल के पास एकत्रित हों और यहां पर आगे की कार्यनीति तय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here