आरोपी विरेंदर उर्फ काला बादल ने पुलिस टीम में मौजूद हेड कांस्टेबल परवीन को चाकू मारा

राजधानी में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, छोटी-छोटी बातों पर लोग एक-दूसरे की जान लेने को उतारू हैं। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार दिन में रोडरेज की एक घटना में बाइक सवार युवकों ने ट्रैक्टर चालक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक को गोली मारने की धमकी देकर वहां से चलते बने।

गंभीर हालत में पीड़ित सुनील (22) को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की पहचान की और रविवार रात में उनकी तलाश में छापेमारी करते हुए बुराड़ी पहुंची।

इस दौरान आरोपी विरेंदर उर्फ काला बादल ने पुलिस टीम में मौजूद हेड कांस्टेबल परवीन को चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इस पर पुलिस टीम में मौजूद एएसआई संजीव ने अपने बचाव में काला बादल के दाएं पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।

इसके बाद दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले का मुख्य आरोपी बृजेश अब भी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने बताया क्या है पूरा मामला

उत्तर जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि सुनील परिवार के साथ बुराड़ी के संत नगर इलाके में रहता है। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में दिल्ली जलबोर्ड सीवर डालने का काम कर रहा है। सुनील एक ठेकेदार के पास ट्रैक्टर चालक है।

रविवार सुबह वह एक गली से बाकी मजदूरों के साथ मलबा उठा रहा था। इस दौरान बाइक सवार बृजेश और बलराम नामक युवक वहां पहुंचे। ट्रैक्टर खड़ा होने के कारण इनकी बाइक को निकलने में परेशानी हो रही थी। इस बात पर दोनों भड़क गए और तुरंत सुनील से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहने लगे।

सुनील ने कुछ देर में ट्रैक्टर हटाने की बात की। इस बात पर आरोपी बृजेश ने अचानक चाकू निकाला और सुनील के सीने में घोंप दिया। बलराम ने पिस्टल निकाली और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। राहगीर डालचंद शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सुनील को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here