भारत में कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान, नार्वे में 13 लोगों की मौत के बाद साइड इफेक्ट को लेकर चिंता

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जाना है, तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सरकार ने टीकाकरण अभियान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही वैक्सीन के साइड इफेक्ट्‌स से निटपने के लिए भी पूरी तैयारी की गयी है. आज एक खबर नार्वे से आयी जिसमें फाइजर वैक्सीन दिये जाने के बाद 13 लोगों की मौत हो गयी है.

नार्वे में 4 जनवरी 2021 से फाइजर की कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू हुआ है. देश में अब तक 33 हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो कुल 23 लोगों की मौत कोरोना वैक्सीन लगाने से हुई है. उनमें 13 लोगों के बारे में आधिकारिक पुष्टि की गयी है.

वैक्सीन से होने वाले साइड इफैक्ट

वैक्सीन से होने वाले साइड इफैक्ट की बात सभी कंपनियों ने मानी है. कंपनियों ने बताया है कि इस टीके से बुखार-सिरदर्द सहित कई तरह की शिकायतें आ सकती हैं. दुनिया भर में कई तरह की वैक्सीन हैं. कई देश अलग- अलग वैक्सीन की मदद से कोरोना को मात देने में लगे हैं.

चीन में बनी साइनोफार्मा की वैक्सीन (Sinopharm COVID-19 vaccine) को दुनिया में सबसे ज्यादा असुरक्षित माना जा रहा है. इस वैक्सीन से 73 से ज्यादा साइड इफेक्ट होने की आशंका जाहिर की गयी है. चीन के डॉक्टर ताओ लिना (Tao Lina) ने यह जानकारी दी है जिसे डेली मेल ने प्रकाशित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here