यूपी: MLC चुनाव के लिए BJP के 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, नए आए अरविंद कुमार शर्मा भी शामिल

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और पार्टी में नए आए अरविंद कुमार शर्मा का नाम शामिल हैं.

अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. हाल ही में अरविंद कुमार शर्मा ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के सचिव पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया है. अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं.

उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी को विधान परिषद के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए 12 एमएलसी की सीटें निर्धारित हैं. विधान परिषद की इन 12 सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल आगामी 30 जनवरी को पूरा हो रहा है, जिनमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक विधान परिषद की इन 12 सीटों के चुनाव के लिए 18 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार विधानसभा सदस्यों की संख्या बल के आधार पर बीजेपी इनमें से 9 या 10 सीटें जीत सकती है.

बुधवार को समाजवादी पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा की थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिये अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

उत्‍तर प्रदेश की 403 सदस्‍यों वाली विधानसभा में मौजूदा समय में 402 सदस्‍य हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के 310, समाजवादी पार्टी के 49, बहुजन समाज पार्टी के 18, अपना दल (सोनेलाल) के 9, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के 7, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 4, निर्दलीय 3, राष्‍ट्रीय लोकदल के 1, निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल (निषाद) के 1 सदस्‍य हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here