फैक्ट चेकर जुबैर के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ को दी गई पुलिस रिमांड को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। उनके वकील ने आज दिल्ली हाई कोर्ट की अवकाश पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और मामले की सुनवाई कल होगी। अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने गुरुवार सुबह अवकाशकालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव नरूला के समक्ष याचिका पेश की और न्यायाधीश कल मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गए। बता दें कि दिल्ली पुलिस को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर का 4 दिन का रिमांड मिला है। जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। जिसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।

बता दें कि इसी ट्विटर यूजर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम यूनिट ने जुबैर को उस वक्त गिरफ्तार किया था। हालांकि हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दे दी थी। जुबैर पर दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here