गाजीपुर,सीमापुरी, कुल्लू व पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मिले विस्फोटक को किसी एक ही ग्रुप ने प्लान किया

सीमापुरी और गाजीपुर में आईईडी मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उससे यह बात पूरी तरह साफ होती जा रही है कि देश को दहलाने की साजिश का कनेक्शन सीमा पार में बैठे आतंकी संगठन व पड़ोसी देश की खुफिया एजेंसी से जुड़ा है।

सूत्रों का कहना है कि गाजीपुर, सीमापुरी, हिमाचल के कुल्लू व पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मिले विस्फोटक को किसी एक ही ग्रुप ने प्लान किया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पंजाब या राजस्थान और कश्मीर के रास्ते सीमापार से आईईडी बनाने का सामान भारत पहुंचा। इसके बाद यहां मौजूद इन संगठन के स्लीपर सेल की मदद से इन सभी आईईडी को प्लान कर देश को दहलाने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इन संगठनों के स्लीपर सेल मौजूद हैं। अब सुरक्षा एजेंसियां इनकी पहचान कर इन तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।

IED in Seemapuri

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एनआईए व दूसरी एजेंसियों ने जो जानकारी साझा की उसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। गाजीपुर और सीमापुरी में मिली आईईडी तो बिल्कुल एक ही जैसे थी। इसके अलावा 29 जनवरी को कुल्लू में पार्किंग में हुए ब्लास्ट में जो सबूत मिले थे, वह भी इन आईईडी से मेल खा रहे थे।

IED in Seemapuri

आईईडी में लगाए मैगनेट और टाइमर की बनावट बिल्कुल एक जैसी थी। इसके अलावा जिस लोहे के बॉक्स में विस्फोटक रखा गया था। वह भी इसी तरह का था। जम्मू कश्मीर व पंजाब में भी ठीक इसी तरह का सामान मिला था।

IED in Seemapuri

इससे लगता है कि सीमापार से ही इस पूरे षडयंत्र की साजिश रची जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मिले विस्फोटक के बाद खुफिया एजेंसियों ने सभी राज्यों पुलिस को अलर्ट कर अपने इलाकों पर नजर रखने के लिए कहा है।

IED in Seemapuri

डंप डाटा के आधार पर करीब 50 नंबरों की पहचान

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार छानबीन के दौरान पुलिस ने गाजीपुर से सीमापुरी के बीच डंप डाटा के आधार पर करीब 50 मोबाइल नंबरों की पहचान की है। 

IED in Seemapuri

गाजीपुर में मिले आईईडी के बाद 25 से 30 नंबर को इंटरसेप्ट किया गया था। अब सीमापुरी में मिले आईईडी के बाद पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है। 

IED in Seemapuri

उसके आधार पर पुलिस इन नंबरों से जुड़े लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि इसके आधार पर दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत दूसरे हिस्सों में छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here