अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से 28 जून को रवाना होगा

अमरनाथ यात्रा के लिए 28 जून सुबह 4 बजे पहला जत्था भगवती नगर आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना होगा। सुबह 6.30 बजे तक यात्रा के अलग-अलग जत्थे रवाना होंगे। इसके लिए सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि तमाम जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।

करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई

यात्रा के लिए लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पहली बार यात्रा के सभी शिविरों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। वहीं भगवती नगर के आधार शिविर को सील कर दिया गया है। अब इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके सुरक्षा पास बने होंगे।

अनजान लोगों को शिविर में नहीं जाने दिया जाएगा

शिविर की ड्यूटी में लगे तमाम लोगों को आईकार्ड मुहैया करवाए गए हैं। इसके अलावा अब अनजान लोगों को शिविर में नहीं जाने दिया जाएगा। पहचानपत्र दिखाने के बाद ही शिविर में प्रवेश करने दिया जाएगा। आसपास के इलाकों को भी सुरक्षाबलों ने घेरा डाल लिया है।

बम निरोधक दस्ते और डाग स्कवायड की तैनाती 

24 घंटे अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवान मिलकर गश्त करेंगे। बम निरोधक दस्ते और डाग स्कवायड के साथ शिविर के आसपास और भीतर जांच की जा रही है। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि पुलिस के तमाम अधिकारी निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं।

ड्रोन से नजर रखी जा रही

यात्रा को लेकर हर जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं। यहां पर भी यात्रियों को ठहराया गया है। वहां पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुुसार सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और पुलिस के कई अधिकारियों ने भगवती नगर आधार शिविर का दौरा किया और सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त का जायजा लिया।

तमाम अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को शिविर में तैनात किया गया है। भगवती नगर आधार शिविर, बालटाल, पहलगाम और पवित्र गुफा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here