‘जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है’- राहुल गांधी का केंद्र पर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है लेकिन, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने कुछ आंकड़े भी साझा किए, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने बढ़े हैं ये दिखाया गया है. कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

इससे पहले भी मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के अलावा 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लिया. नाश्ते और बैठक के बाद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने मंहगाई के खिलाफ संसद भवन तक साइकिल मार्च निकाला था. इस दौरान विपक्ष की बैठक में सभी दलों ने विपक्षी एकता कायम करने पर जोर दिया.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल चला कर संसद पहुंचे थे. राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान तो कोई बयान नहीं दिया हालांकि बाद में मंहगाई को लेकर मोदी सरकार के अच्छे दिनों के नारे पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया और कहा, “ना हमारे चेहरे जरूरी हैं, ना हमारे नाम. बस ये जरूरी है कि हम जन प्रतिनिधि हैं- हर एक चेहरे में देश की जनता के करोड़ों चेहरे हैं जो महंगाई से परेशान हैं. यही हैं अच्छे दिन?”

देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (Rising Inflation) की कीमतों के खिलाफ विपक्षी पार्टी (Opposition parties) आवाज उठा रही हैं. इसके खिलाफ विपक्ष कई बार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रर्दशन भी कर चुका है. देश में बढ़ रही खुदरा महंगाई से आम जनता भी परेशान है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्दि का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा भी देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here