गाजियाबाद: दुकान के बाहर लगे टीनशेड में उतरा करंट, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना सिहानी गेट इलाके में एक परचून की दुकान के बाहर लगे टीनशेड में करंट उतरने से दर्दनाक घटना सामने आई. करंट उतरने के चलते हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है. 

दरअसल, बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में आज (बुधवार) सुबह से बारिश हो रही थी जिसके कारण सड़कों पर पानी था. बारिश के कारण एक दुकान के बाहर लगे टीन शेड़ में करंट उतरा और चार लोगों की जान चली गई, मरने वालों में एक महिला, दो बच्चियां और एक पुरुष है. 

हादसे में मरने वालों में जानकी उम्र 35 वर्ष (राजकुमार की पत्नी), शुभी उम्र 3 साल (पुत्री राजकुमार), सिमरन 11 वर्ष (पुत्री विनोद कुमार) और लक्ष्मी शंकर उम्र 24 वर्ष (पुत्र बद्री) हैं. यह सभी सामान लेने के लिए दुकान पर गए हुए थे, दुकान के बाहर लगे टीनशेड में उतर रहे करंट की चपेट में इन चार लोगों की मौत हो गई.

 चश्मदीदों के अनुसार दुकानदार को पहले से पता था कि टीन शेड में करंट आ रहा है. आसपास के लोगों ने उसे दुकान बंद करने के लिए कहा पर उसने ऐसा नहीं किया. ऐसे में दुकानदार की लापरवाही के कारण चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच जांच में जुटा है. इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here