अतीक-अशरफ हत्याकांड को गठित न्यायिक आयोग फिर पहुंचा, डॉक्टरों का दर्ज होगा बयान

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग शनिवार देर शाम एक बार फिर शहर पहुंचा। पांचों सदस्यों ने सर्किट हाउस में पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक की। आयोग रविवार को कुछ लोगों से पूछताछ या बयान दर्ज कर सकता है। इनमें पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं। आयोग अभी तक 60 लोगाें से पूछताछ कर चुका है।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय आयोग अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच कर रहा है। अब तक आयोग कॉल्विन अस्पताल के डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ ही मीडियाकर्मियों व पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर चुका है। इनके शपथपत्र भी लिए गए हैं। बयानों का घटना के वीडियो फुटेज से मिलान भी किया जा चुका है।

शनिवार शाम को आयोग के सदस्य सर्किट हाउस पहुंचे और पुलिस विभाग के आला अफसरों से बातचीत की। रविवार को हत्याकांड के संबंध में आयोग कुछ अन्य लोगों से पूछताछ कर सकता है। इसमें वह डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्होंने अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम किया था।

दो दिन कैंप करेगा आयोग
सूत्रों का कहना है कि न्यायिक आयोग के सदस्य अगले दो दिनों तक शहर में ही रहकर साक्ष्य जुटाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले तीन बार 20 अप्रैल, छह मई व 17 मई को भी आयोग शहर आ चुका है। इस दौरान घटनास्थल व धूमनगंज थाने के निरीक्षण के साथ ही सीन रिक्रिएशन भी कराया जा चुका है। 15 अप्रैल को अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद 16 अप्रैल को तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। आयोग को दो महीने में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन यह समय सीमा बीत गई। फिर, आयोग में दो सदस्य और बढ़ाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here