कोरियाई कार निर्माता ने 16 जून को भारत में नई वेन्यू एसयूवी को लॉन्च करने का एलान किया

Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी आनेवाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2022 Venue facelift (वेन्यू  फेसलिफ्ट) की हाल ही में टीजर और आधिकारिक तस्वीरें जारी करने के बाद अब इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कोरियाई कार निर्माता ने 16 जून को भारत में नई वेन्यू एसयूवी को लॉन्च करने का एलान किया है। कार निर्माता द्वारा साझा किए गए ब्रोशर के मुताबिक, वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया जाएगा। नई वेन्यू छह ट्रिम्स, तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 16 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। 

Hyundai Venue 2022

नई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद लोकप्रिय कारों को टक्कर देने की तैयारी में है। इस समय, Tata Nexon भारत में बिकने वाली सभी SUV में सबसे आगे है। हालांकि, नई वेन्यू, आगामी 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट एसयूवी के साथ, सेगमेंट-लीडर को एक मजबूत चुनौती देने का लक्ष्य रखेगी। 

Hyundai Venue 2022

ट्रिम और वैरिएंट्स
नई Hyundai Venue एसयूवी को E, S, S+/S(O), SX और SX(O) ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी के 11 वैरिएंट्स होंगे, जबकि डीजल इंजन मॉडल सिर्फ 5 वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इन 16 में से सिर्फ पांच वैरिएंट्स में डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर थीम मिलेगी। जिसमें ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड कलर कॉम्बिनेशन मिलेगा।

Hyundai Venue 2022

मिलेंगे ये नए फीचर्स
2022 ह्यूंदै वेन्यू कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ अहम डिजाइन बदलाव और इंटीरियर अपग्रेड के साथ आता है। इंटीरियर और इंजन के डिटेल्स का आधिकारिक रूप से खुलासा होना बाकी है। नई वेन्यू के ग्राहक अब एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) के जरिए कई कार फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। नए मॉडल में 60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नई वेन्यू सेगमेंट-फर्स्ट 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट के साथ आएगा। 

Hyundai Venue 2022

कैसा है लुक और डिजाइन
2022 ह्यूंदै वेन्यू ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसोफी के साथ आता है। यह ह्यूंदै की कई कारों में देखी जा सकती है जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकती है। एसयूवी पूरी तरह से नई फ्रंट फेसिया के साथ आती है, जो नई ट्यूशॉ और पैलिसाड एसयूवी से प्रेरित एक नए डिजाइन की ग्रिल है। ग्रिल में डार्क क्रोम है, जबकि निचले बम्पर में स्पोर्टी लुक के लिए आकर्षक फॉक्स स्किड प्लेट है।

एसयूवी स्प्लिट हेडलैंप सेटअप को बरकरार रखती है। हालांकि, ऊपरी लाइटिंग एलिमेंट्स को अपडेट किया गया है। अपर लाइटिंग एलिमेंट्स में दिए गए टर्न इंडिकेटर्स ग्रिल के विस्तार की तरह दिखते हैं। साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल के जैसा ही दिखता है। हालांकि, अब इसमें नए अलॉय व्हील और व्हील कैप मिलते हैं। 

कार के रियर प्रोफाइल की बात करें तो, नई वेन्यू पूरी तरह से री-डिजाइन किए गए टेलगेट के साथ आती है। इसमें नए टेल-लैंप मिलते हैं, जो अब एक एलईडी लाइट बार के जरिए जुड़े हुए हैं। एसयूवी में नया बम्पर मिलता है जिसने दोनों कोने पर ब्रेक लाइटिंग के साथ थोड़ा ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है। निचले बम्पर में एक बड़ा फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट है। 

Hyundai Venue 2022

इंजन और गियरबॉक्स
ह्यूंदै ने नई वेन्यू के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ ही 1.0-लीटर टर्बो GDi और 1.2-लीटर MPi कप्पा पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या आईएमटी के साथ-साथ डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन बरकार रहेगा। 2022 वेन्यू फेसलिफ्ट में तीन ड्राइव मोड भी मिलेंगे जिनमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं।

Hyundai Venue 2022

बुकिंग डिटेल्स
वाहन निर्माता ने 2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट की शुक्रवार से बुकिंग शुरू करने का एलान कर दिया है। इस एसयूवी को ऑनलाइन या डीलरशिप पर 21,000 रुपये की राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। 

Hyundai Venue 2022

मुकाबला
भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई 2022 Hyundai Venue फेसलिफ्ट का मुकाबला Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300), Kia Sonet (किआ सोनेट), Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर), Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) और Renault Kiger (रेनो काइगर) के अलावा Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा) के आगामी फेसलिफ्ट वर्जन से होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here