मुंबई के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, बिल्डिंग की पार्किंग में कर रहा था चहलकदमी

मुंबई (Mumbai) में कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन का असर साफ दिखने लगा है. लोगों ने सड़कों पर न होने की वजह से अब जंगली जानवर रिहायशी कॉलोनी में देखे जा रहे हैं. गोरेगांव इलाके में एक रिहायशी कॉलोनी में शुक्रवार तड़के तेंदुआ (Leopard In Resident Colony)  देखा गया. इस खबर के बाद इलाके के लोग खौफ में आ गए.

रिहायशी कॉलोनी में तेंदुआ दिखने का वीडियो सामने (Video Viral) आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के पार्किंग एरिया (Parking Area) के पास तेंदुआ निडर होकर बड़े ही आराम से घूम रहा है. दरअसल सुबह तड़के ज्यादा लोग सड़कों पर नहीं होते हैं ऐसे में तेंदुआ बड़े ही आराम से जाता हुआ दिख रहा है. वहीं कॉलोनी में तेंदुए की खबर जैसे ही आस पास के लोगों को लगी वहां हड़कंप मच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here