समस्या बताने पहुंचे किसान को विधायक ने समझा भिखारी, झोली में डाल दिए 50 रुपये

आगरा के फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा ने आज कुछ ऐसा काम किया, कि आक्रोशित जनता के तीखे विरोध का सामना करना पड़ गया। दरअसल लेनदेन के विवाद को सुलझवाने के लिए एक किसान न्याय की गुहार लेकर भाजपा विधायक के पास पहुंचा था। किसान ने विधायक के सामने अपनी समस्या बताते हुए झोली फैलाई तो विधायक ने उसकी झोली में 50 रुपये डाल दिए। 

जानकारी के मुताबिक शमशाबाद में गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्रीय किसान राजू वहां पहुंच गया। राजू ने बताया कि उसका कोल्ड स्टोरेज स्वामी से आलू के लेनदेन का विवाद चल रहा है।  कोल्ड स्टोरेज स्वामी भाजपा के पदाधिकारी भी हैं।

बताया गया है कि किसान ने अपनी पीड़ा बताते हुए विधायक के सामने अपनी झोली फैला दी। वहीं विधायक ने उसकी समस्या को गंभीरता से लेने के बजाए अपनी जेब से पर्स निकालते हुए उसमें से 50 रुपये का नोट निकाला और राजू की झोली में डाल दिया। विधायक की ये हरकत देख वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। इस हरकत के लिए विधायक को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here