अभी खत्म नहीं हुआ आंदोलन – राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का एमएसपी पर कानून बनाने और अन्य मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। 13 मार्च के बाद आंदोलन फिर तेज होगा। यह आंदोलन किसी एक प्रदेश का नहीं, बल्कि समूचे देश के किसानों का है। यूपी में सरकार किसी की भी बने समस्याओं का निदान होने तक आंदोलन को खत्म नहीं होगा। 

रविवार देर रात रानीबाग कॉलोनी में ब्लाक अध्यक्ष कविराज चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल अपने फायदे की बात करती है। किसानों, मजदूरों, गरीबों, बेरोजगारों से इनका कोई लेना देना नहीं है। देश और प्रदेश में विकास पूरी तरह से ठप है। मांगों को लेकर आंदोलन करने का प्रयास करने वालों को कुचलने की कोशिश की जाती है। अभी तक भारत सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को पद से नहीं हटाया है। जबकि जांच में साफ है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र ने उन्हीं की कार से किसानों को कुचला था।

राकेश टिकैत।
राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि किसान व देश की जनता सरकार की ढुलमुल नीति को लेकर नाराज है। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बारे में किसानों से कुछ छुपा नहीं है। ऐसे में किसानों और जनता को कुछ भी बताने की आवश्यकता नहीं है। 10 मार्च के बाद जो भी निर्णय आएगा बेहतर होगा। 

इससे पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कविराज सिंह के परिवार के बच्चों से उनका हालचाल जाना और मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here