सीसीएसयू:एमए उर्दू के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों प्रथम सेमेस्टर दिसंबर-2021 की परीक्षाएं दो मार्च से होंगी। इनमें कुछ परीक्षा केंद्रों व नोडल केंद्रों में संशोधन किया गया है। राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी का नया परीक्षा केंद्र आइएएमआर कालेज दिल्ली रोड दुहाई गाजियाबाद और नोडल केंद्र एमएमएच कालेज गाजियाबाद बन गया है।

इसी तरह आइआइएमटी कालेज आफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा का संशोधित परीक्षा केंद्र इंद्रप्रस्थ ला कालेज ग्रेटर नोएडा और संशोधित नोडल केंद्र एमएमएच कालेज गाजियाबाद है। वहीं मंगलमय इंस्टिट्यूट आफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी ग्रेटर नोएडा का संशोधित परीक्षा केंद्र ग्लोबल इंस्टिट्यूट आफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलाजी ग्रेटर नोएडा है और नोडल केंद्र एमएमएच कालेज गाजियाबाद है।

एमए उर्दू के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सीबीसीएस प्रणाली पर आधारित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर-2021 का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। विभागाध्यक्ष से प्राप्त विषय कोड परिवर्तन की संस्तुति के आधार पर एमए उर्दू पाठ्यक्रम में संशोधित विषय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। अब आठ मार्च को मौलाना अबुल कलाम आजाद के स्थान पर प्रेमचंद का पेपर होगा। वहीं 10 मार्च को इकबाल के स्थान पर गालिब का पेपर होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here