लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने में जनसंपर्क के अधिकारियों की भूमिका अहम

जनसंपर्क आयुक्त (डीपीआर) डा. एस. भारतीदासन ने कहा है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी जनसंपर्क अधिकारी मीडिया के विभिन्न् माध्यमों के सहयोग से शासन की योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभांवित हो सकें।

डा. भारतीदासन शनिवार को नवा रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में जनसंपर्क संचालनालय और जिला जनसंपर्क अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सभी जिला जनसंपर्क अधिकारी वर्चुअल रूप से इस बैठक में शामिल हुए। डा. भारतीदासन ने संचालनालय की विभिन्न् शाखाओं सहित जिला जनसपंर्क कार्यालयों द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यों और फ्लैगशिप योजनाओं से बहुत से लोग लाभांवित हो रहे है। हितग्राहियों की सफलता की कहानियां नियमित रूप से जारी होते रहने से दूसरे लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित होते हैं।

डा. भारतीदासन ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार-प्रसार के साथ ही इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का भी अधिक से अधिक उपयोग करते हुए शासन की योजनाओं को प्रचारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं फील्ड में विजिट कर हितग्राहियों से रू-ब-रू होते हुए स्टोरी बनाए ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंच सके। जिलों में घटित होने वाली आकस्मिक घटनाओं, दुर्घटनाओं जिनमें जन-धन की कोई हानि होती है तो इसकी सुचना शीघ्र संचालनालय को देने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारियों को डा. भारतीदासन ने कहा है। बैठक में अपर संचालक जेएल दरियो, उमेश मिश्रा, जमुना सांडिया, संयुक्त संचालक आलोक देव, संजीव तिवारी, हर्षा पौराणिक, संतोष मौर्य सहित संचालनालय और जिला जनसंपर्क कार्यालयों के जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here