दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर सुहावना रहेगा मौसम, जानें अचानक क्यों आया मौसम में ये बदलाव

राजधानी में बीते कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली हुई है। कुछ इलाकों में हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली में एक सप्ताह तक हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने के संकेत दिए हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं 25 जून के बाद तापमान में भी गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

मौसम विभाग ने 22 से 24 जून तक बूंदाबांदी होने व 25 से 27 जून तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम का यह मिजाज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय व पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण देखा जा रहा है। 

बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह के समय बारिश हुई। मुंगेशपुर में 28 मिमी व नजफगढ़ में 23 मिमी, जाफरपुर में 06.0 मिमी, व पीतमपुरा में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here