नगर के प्रसिद्ध ज्वैलर के यहां दिन दहाड़े लाखों के माल की चोरी

मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में चोरों ने एक सर्राफ के यहां चोरी कर लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था, वह मामला अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा था कि शनिवार को चोरों ने शहर के व्यस्तम इलाके में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। रामकुमार ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े चोरी से हड़कंप मच गया। शॉप में चेन खरीदने के लिए आए शातिर चोर ने 70 लाख की 40 सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया और लाखों की 40 चेन लेकर चोर शॉप से रफूचक्कर हो गया। हैरानी की बात यह है कि ज्वेलर्स शॉप में सीसीटीवी कैमरे तथा स्टाफ की चौकसी के बाद भी शातिर चोर ने इतनी सफाई से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया जो किसी की पकड़ में नही आया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द खुलासे की बात कर रही है।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां भगत सिंह रोड़ पर रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान व्यस्त इलाके में है और सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इतना ही नहीं दुकान के बाहर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते है। बावजूद इसके शनिवार को एक चोर चेहरे पर मास्क लगाकर शॉप पर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा, शॉप में मौजूद स्टाफ ने चेन दिखानी शुरु की, इसी बीच नजरे बचाकर चोर ने सोने की चेन से भरा एक डिब्बा अपने थेले में डाल लिया और चलता बना। स्टाफ को इसकी भनक तक नही लगी। शाम को जब दिन की बिक्री का मिलान किया गया तो करीब 70 लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरातों का एक डिब्बा गायब मिला। भारी-भरकम राशि के जेवरात गायब होने से शोरूम स्वामी और अन्य कर्मचारियों को होश फाख्ता हो गए और बुरी तरह से हड़कंप मच गया। नुकसान का पता लगाने के लिये कई-कई बार दुकान में हुई बिक्री और वहां पर रखे सामान का मिलान किया गया। परंतु हर बार एक डिब्बा कम हुआ दिखाई दिया। शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जब छानबीन की गई तो पता चला कि त्योहार के मौके पर शोरूम पर खरीदारी करने के लिए आया चोर भारी भरकम राशि के सोने के जेवरात के डिब्बे को ले उड़ा हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। शहर के बड़े कारोबारी के यहां भारी-भरकम चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स तुरंत ही मौके पर पहुंची और शोरूम की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति जेवरातों से भरे डिब्बे को अपने थैले में डालता हुआ पाया गया है।
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि जो सीसीटीवी फुटेज उनके सामने आई है उसमें चोर का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन जल्द ही उस चोर की फोटो बनवाई जाएगी और पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here