देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं, जुलाई तक हर रोज 1 करोड़ लोगों को लगेगा टीका- ICMR का दाव

देश में जुलाई के मध्य या अगस्त के शुरुआती दिनों तक वैक्सीनेशन के लिए प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होंगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख डॉक्टर बलराम भागर्व ने आज मंगलवार को दोपहर बाद ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. हमें दिसंबर तक देश में पूरी आबादी का टीकाकरण करने का भरोसा है. उन्होंने देश की बड़ी आबादी की तरफ इशारा करते हुए धैर्य रखने की अपील की.

उन्होंने कहा- देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. ये (कमी) आप महसूस करते हैं अगर आप एक महीने के भीतर टीकाकरण कराना चाहते हैं. (मगर) हमारी आबादी अमेरिकी से चार गुना है. थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है. जुलाई के मध्य तक या अगस्त के शुरुआत में हमारे पास एक दिन एक करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त खुराक होंगी. दिसंबर तक हमें उम्मीद है कि पूरे देश की आबादी को टीका लग जाए.

इस बीच टीकाकरण की अवधि पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अहम जानकारी दी. मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविशील्ड खुराक के शिड्यूल में बिल्कुल कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसकी सिर्फ दो खुराक लगेंगी. कोविशील्ड की पहली खुराक देने के 12 सप्ताह बाद दूसरी खुराक लगेगी.

इधर नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि कोवैक्सिन की भी दो खुराक हैं. इसकी दूसरी खुराक चार से छह सप्ताह बाद दी जानी है.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 5000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे जिले थे जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे. ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं. सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. आज एक दिन में देश में 1.3 लाख सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा कि 16-22 फरवरी के बीच प्रतिदिन देश में 7.7 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे. अब हम लगभग 20 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं. अब तक हम देश में कुल 34.67 करोड़ टेस्ट कर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में पॉजिटिविटी रेट 6.62% दर्ज की गई है. देश में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

अब तक देश में 21.6 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 15.48 करोड़ डोज, हेल्थकेयर को 1.67 करोड़ डोज और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.42 करोड़ डोज, 18-44 आयु वर्ग को 2.03 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here