वे झूठ बोल रहे- महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक हर दिन रैलियों में जुटे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र के रामटेक में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा।

‘देशभर में झूठ फैला रहे विपक्ष के नेता’
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता देशभर में झूठ फैला रहे हैं कि अगर मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो लोकतंत्र और संविधान खतरे में पड़ जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब से राजनीति में आया हूं, तब से एक भी चुनाव ऐसा नहीं बीता जब विपक्षी नेताओं ने यह झूठ न फैलाया हो। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या आपातकाल के दौरान लोकतंत्र खतरे में नहीं था? अब एक गरीब के बेटे के प्रधानमंत्री बनने के बाद, विपक्ष को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है। उन्होंने आरोप लगया कि इंडी गठबंधन के नेता लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगर लोग एकजुट हो गए तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। 

‘वे हिंदू धर्म की शक्ति को खत्म करना चाहते हैं’
विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता हिंदू धर्म की ‘शक्ति’ को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या आप इस इस गठबंधन को महाराष्ट्र में एक भी सीट जीतने देंगे? उन्होंने लोगों से कहा कि विपक्ष को दंडित करना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मोदी को अपशब्द मिलने लगें, जब वे मेरी मां को लेकर बुरा भला कहें और जब ईवीएम पर सवाल उठाए जाएं तो जनता को समझना चाहिए कि अब की बार 400 पार।

भाजपा नेतृत्व ने बदली देश की तस्वीर- गडकरी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास मंत्र को लेकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान की तस्वीर बदली है और कांग्रेस 60 सालों में यह काम नहीं कर पाई। 

जनता को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं। इसीलिए अब सिर्फ हर घर मोदी नहीं बल्कि अब मन-मन मोदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here