जो टॉयलेट नहीं बना पाए, वह यूपी बनाने की बात करते हैं: स्मृति ईरानी

अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को प्रगतिमपुरम में ईएसआई (इंप्लायज स्टेट इंश्योरेंस) डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने गांधी परिवार के गढ़ में पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही बिना नाम लिए सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली में पांच लाख परिवारों में शौचालय बनवाए। जो रायबरेली में टॉयलेट नहीं बना पाए, अब वह यूपी बनाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 120 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराकर एक इतिहास रचा। उनके प्रयास से लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लग सकी। रायबरेली में ही 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया गया है। कोरोना काल में पांच लाख परिवारों को 19 महीने तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया, ताकि गरीबों और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट न झेलना पड़े। इस प्रयास से गरीबों के चेहरे पर खुशी आई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली रायबरेली आए तो उन्होंने कहा कि दीदी हमने तो रायबरेली और अमेठी के बारे में सुना था। कहा कि यहां पर 55 वर्षों से एक ही परिवार की कृपा रही, लेकिन फिर भी 1978 से ईएसआई डिस्पेंसरी एक किराए के भवन में चल रही है। स्मृति ने कहा कि कामगारों के लिए एक मुफ्त भवन बनाने के लिए किसी ने जहमत नहीं उठाई। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ईएसआई डिस्पेंसरी का अब खुद का भवन होने से कामगारों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here