वाराणसी में तीन की संदिग्ध हालात में मौत

वाराणसी में तीन लोगों की अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। तो वहीं एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। एक अधेड़ का भी शव मिला है।

गनेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला शव
शिवपुर थाना क्षेत्र के गनेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास 55 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की देर रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर शिवपुर पुलिस पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नीली जींस, नीले रंग की जैकेट और सफेद सर्ट पहना हुआ है।

अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत
रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास भी 50 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की गुरुवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रोहनिया और जीआरपी पुलिस मौके पहुंची और मृतक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीली लूंगी, गंजी और सफेद रंग की नीली चेकदार शर्ट पहना हुआ है। स्थानिय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


तालाब में उतराया मिला युवक का शव
रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर निवासी अशोक कुमार(35) का शव गांव के भास्करा तालाब में मिला। उसके नाक और कान से खून बह रहा था। ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अशोक के भाई रामलखन ने बताया कि उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते अक्तूबर महीने में वह अचानक गायब हो गया था।

इसे लेकर रोहनिया थाने में 23 अक्तूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि चार दिन पहले अशोक वापस घर आ गया था। तालाब में वह कैसे गिरा और कैसे डूबा, इसे लेकर संशय बरकरार है। उधर, अशोक की मौत की जानकारी पाकर उसकी पत्नी पूनम और दो बेटों व एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here