गुजरात से उज्जैन आ रहे तीन युवकों की कार हादसे का शिकार,दो की मौत, एक घायल

महाकाल दर्शन करने जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है।

हादसा मंगलवार को पंथ पिपलई औऱ रामवासा के बीच हुआ। जानकारी के मुताबिक गुजरात से कार में कुछ श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। इसमें तीन लोग कार में फंस गए। गांववालों ने  देखा तो मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है। वे बुधवार तक उज्जैन पहुंचेंगे। पुलिस के अनुसार कार किरण पिता हरीश निवासी नवापुर महाराष्ट्र चला रहा था। उसे चोट आई है। कमलेश खत्री (35) निवासी नंदूरबार महाराष्ट्र और नितिन (34) निवासी सोनगढ़ गुजरात की मौत  हो गई। बताया गया कि कार नितिन की है और तीनों महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहे थे। पुलिस का कहना है कि देर रात को तीनों युवक गुजरात से उज्जैन के लिए निकले थे। संभवतः रातभर गाड़ी चलाने की वजह से अलसुबह नींद का झोंका आया होगा और गाड़ी सड़क से उतर कर पेड़ से टकराकर पलट गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here