दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश

गर्मी और धूल भरी हवाओं से परेशान दिल्ली-एनसीआर वालों को देर रात कुछ राहत मिली। हल्की हवाओं के साथ एनसीआर में गरज के साथ बारिश हुई। हालांकि दिन में अब भी राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम के करवट लेने के बाद प्रदूषण का दिन में स्तर काफी बढ़ गया है। शनिवार को ही धूल की चादर से राहत मिलने की संभावना है। हां, आज दिन में कुछेक जगहों पर बूंदाबांदी की उम्मीद है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 336 दर्ज किया गया। दो दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा एक्यूआई 339 के साथ लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा जबकि फरीदाबाद 148 एक्यूआई के साथ एनसीआर में सबसे बेहतर रहा। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अगले दो दिनों तक प्रदूषण से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। सफर के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी लोग साफ हवा में सांस नहीं ले पाएंगे। हल्के बादल छाए रहने के साथ हवा का स्तर गंभीर श्रेणी में बना रहेगा।

शादीपुर रहा सर्वाधिक प्रदूषित इलाका
दिल्ली में धूल भरी हवा चलने का असर अलग-अलग क्षेत्रों में महसूस किया गया। शादीपुर डिपो इलाके में लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक एक्यूआई 409 के साथ बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। वजीरपुर का एक्यूआई 372, आनंद विहार का 345 भी गंभीर श्रेणी के साथ दर्ज किया गया। आईटीओ का एक्यूआई 301 व लोधी रोड में 287 रहा। वहीं, नोएडा का एक्यूआई 324, गाजियाबाद का 317 और नोएडा का 324 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। 

पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। बुधवार सुबह बादल व ठंडी हवा, दिन में धूप और शाम को फिर से छाए बादलों ने मौसम के मिजाज को बदल दिया। इससे करीब पांच दिनों से पड़ रही गर्मी से मामूली राहत मिली। कुछ जगह रात को बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी और 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप निकलने के कारण गर्मी का सितम जारी रहा। इस कारण तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 व न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके बाद नजफगढ़ में 43 व रिज में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 

विभाग के अनुसार राजस्थान में धूल चक्रवात का असर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक देखा जाएगा। इसी कारण 18 मई को भी धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। 22 मई को बादल और 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। 20 मई से तापमान में बढ़ोतरी होगी। 20 से 23 मई तक तापमान 42-43 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 23 मई को एक दो जगह बारिश की संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here