वाराणसी: इंस्टीट्यूट के बाहर भिड़े छात्रों के दो गुट, तीन बाइकों को किया आग के हवाले

वाराणसी में पहाड़िया स्थित एक इंस्टीट्यूट के बाहर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जमकर मारपीट हुई। एक गुट ने तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया। घटना में कुछ छात्र घायल हो गए। इस मामले में छह छात्रों के नाम सामने आए हैं।

सबको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जल्द ही निलंबन की कार्रवाई जाएगी। अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक व बीफार्मा के छात्रों में पहले विवाद हुआ। जब छात्र बाहर आए तो मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने दोनों पक्षों को समझाया था, लेकिन बात नहीं बनी। इस सिलसिले में वाइस चेयरमैन अमित मौर्य का कहना है कि बीटेक प्रथम वर्ष के छह छात्रों को चिन्हित किया गया है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here