गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के गांव पहुंचे टिकैत, बोले- धर्म या जाति के लिए पदक नहीं लाया..

नीरज किसी धर्म, जाति, वर्ग के लिए नहीं बल्कि देश के लिए पदक लाया है। इससे देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। जो पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है। यह कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का। वह गुरुवार को नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा पहुंचे और उनके परिवार को बधाई दी। 

राकेश टिकैत के गांव खंडरा पहुंचने का वक्त दोपहर 12 बजे तय किया गया था, हालांकि वह कुरुक्षेत्र से शाम साढ़े सात गांव खंडरा पहुंचे। उन्होंने नीरज के दादा धर्मवीर सिंह और पिता सतीश चोपड़ा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने नीरज के पिता और दादा को बधाई दी। इस दौरान किसान नेता रतनमान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here