टीएमसी नेता राजू सहनी को पांच दिन का पुलिस रिमांड में भेजा गया

पश्चिम बंगाल में चिटफंड मामले में टीएमसी नेता और हलिसहर नगर पालिका अध्यक्ष राजू सहनी को आसनसोल कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले सीबीआई ने बीते दिन राजू सहनी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे आसनसोल की अदालत में पेश किया गया था।

इससे पहले सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में उत्तर 24 परगना के हलीशहर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की थी। यहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि उनके घर से भारी मात्रा में कैश और हथियार भी बरामद हुआ था।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उनके फ्लैट में तलाशी के दौरान करीब 80 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई थी। साथ ही एक बिना लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि उनके विदेशी बैंकों के अकाउंट के बारे में भी सीबीआई को पता चला है।

सीबीआई की टीम सुबह से ही उनके घर में तलाशी अभियान चला रहा थी। सूत्रों के अनुसार, घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सीबीआई अधिकारियों ने सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सन्मार्ग कॉआपरेटिव नामक चिटफंड कंपनी को संरक्षण देने के नाम पर मोटी रकम लेने का आरोप है। 

बताया जा रहा है कि इस चिटफंड मामले की जांच के दौरान कंपनी के लोगों से पूछताछ में सीबीआई को सहनी के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी थी। इसके बाद आरोप है कि सहनी जांच में सीबीआइ को सहयोग नहीं कर रहे थे। जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, एक अन्य टीम ने हलीशहर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here