दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल, आंधी के साथ होगी बारिश!

दिल्ली एनसीआर में बुधवार को लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है. आसमान में आमतौर बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. बांग्लादेश और म्यांमार से टकराने के बाद चक्रवती तूफा मोचा वापस चला गया है, लेकिन उसका असर भारत के कुछ हिस्सों में देखने मिल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर तापमान में उछाल देखने को मिल सकता है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में सूखा रहने के आसार हैं. दिल्ली एनसीआर के आसपास इलाकों में आज तेज आंधी भी आ सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम बरसात हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में छिटपुट जगहों पर बिजली गिरने के साथ बरसात होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here