गुजरात में भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का आज होने वाला शपथग्रहण टला, अब कल होगा

गुजरात में बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होना था. लेकिन अब यह अचानक टल गया है. राजभवन ने जानकारी दी कि 16 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बीजेपी ने पहले कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार का समारोह बुधवार को होगा. यहां तक ​​कि राजभवन के पोस्टरों में भी समारोह की तारीख 15 सितंबर बताई गई थी. जानकारी के मुताबिक जो भी बैनर लगाए गए थे उन्हें फाड़ कर उतार दिया गया. इससे पहले सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

गुजरात BJP प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा था कि समारोह बुधवार दोपहर दो बजे के बाद गांधीनगर में होना है. स्थगन को लेकर न तो बीजेपी और न ही राज्य सरकार ने कोई कारण बताया है. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हो सकता था. लगभग 90 फीसदी मंत्रियों को सीएम भूपेंद्र पटेल बदलना चाहते थे. ऐसे में सिर्फ 2-3 चेहरे ही ऐसे हैं जो फिर से मंत्री बनेंगे. मंत्री पद जाने के डर से बीजेपी के कई विधायकों ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी से उनके घर पर मुलाकात की.

विधायकों ने रुपाणी से की मुलाकात

गुजरात बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों को अंतिम रूप देने के लिए पिछले दो दिनों से गांधीनगर में लगातार बैठकें कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने के लिए कई विधायक पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर योगेश पटेल ने रुपाणी से मुलाकात की.

नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल

शनिवार को विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद पटेल (59) ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें रविवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया और सोमवार को गांधीनगर में राज्यपाल ने उन्हें राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. समारोह में केवल उन्होंने शपथ ली थी. पटेल की पदोन्नति का श्रेय गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उनकी निकटता को बताया जा रहा है. दिसंबर 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के साथ, बीजेपी चुनावी जीत के लिए पाटीदार नेता भूपेंद्र पटेल पर भरोसा कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here