देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पलटन बाजार में आयोजित “स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ” जनजागरूकता अभियान की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों से स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देने से न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

धामी ने स्पष्ट किया कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

व्यापारियों से की अपील
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों पर स्वदेशी नाम के स्टीकर लगाएँ। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग देश में पैसा रोकने और भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने का जरिया है।

कार्यक्रम के दौरान धामी ने पलटन बाजार की दुकानों का भ्रमण किया और “स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को मजबूत बनाओ” के स्टीकर लगाए। उन्होंने जनता से अपील की कि त्योहारों, उपहार और रोजमर्रा की जरूरतों में स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता दें।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1960346602142638492?t=Ohx6qybrvqC8pyjrQUwfCw&s=19

जनभागीदारी और समर्थन
इस मौके पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। उपस्थित जनसमूह ने “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ” के नारे भी लगाए।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय व्यापारी शामिल रहे।