कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 83 वर्षीय खरगे को बंगलूरू स्थित एमएस रमैया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उन्हें तेज बुखार और पैरों में दर्द की शिकायत हुई थी। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।