दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास फैक्टरी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के समीप मंगलवार शाम एक तीन मंजिला फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फैक्टरी पॉलीथीन निर्माण से जुड़ी थी और भीतर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री मौजूद थी। आग लगते ही वह तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। घटना के समय फैक्टरी में मौजूद कई लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन तीन लोग आग की चपेट में आ गए। दमकल कर्मियों ने उनके शव बरामद कर लिए हैं।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें शाम करीब 7:25 बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पॉलिथीन बनाने वाली फैक्टरी में आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। प्लास्टिक से बने सामान की अधिकता के चलते आग ने तेजी से तीनों मंजिलों को चपेट में ले लिया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here