मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा के करनाल जिले के एक ही परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था। एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तितावी थाना क्षेत्र के बघरा बाईपास पर घटी, जहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़े ट्रक में कार पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस और राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए।

परिजनों ने बताया कि मृतक महेंद्र, जो फरीदपुर (करनाल) के निवासी थे, हाल ही में स्वर्गवासी हुए थे। उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए बेटा पीयूष, मोहिनी, अंजू, विक्की, राजेंद्र, हार्दिक और शिवा हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में हार्दिक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। परिवार की यह यात्रा श्रद्धांजलि की भावना से शुरू हुई थी, लेकिन एक बड़े हादसे में बदल गई, जिसने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।