भारत-इज़राइल ने द्विपक्षीय निवेश समझौते (BIT) पर किया हस्ताक्षर

भारत और इज़राइल ने सोमवार को द्विपक्षीय निवेश समझौते (BIT) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने में सहायक होगा। वित्त मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने X प्लेटफॉर्म पर साझा किया कि “भारत सरकार और इज़राइल सरकार ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय निवेश समझौते #BIT पर हस्ताक्षर किए।”

इस समझौते पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इज़राइली वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने दस्तखत किए।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2000 से जून 2025 के बीच भारत को इज़राइल से 337.77 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ है। यह समझौता इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर भी बातचीत कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here