पटना के पीएमसीएच में मनीष कश्यप के साथ मारपीट, निजी अस्पताल में भर्ती

बिहार के चर्चित यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप एक बार फिर चर्चा में हैं। सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में उनका एक विवाद हो गया, जिसमें जूनियर डॉक्टरों के एक समूह ने उनके साथ हाथापाई की। घटना के बाद मनीष कश्यप को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मनीष कश्यप किसी परिचित की तबीयत जानने पीएमसीएच पहुंचे थे। अस्पताल की अव्यवस्थाएं देखकर उन्होंने मोबाइल से वहां की स्थिति रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी। इसी दौरान एक महिला जूनियर डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने से रोका। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और जल्द ही कई अन्य जूनियर डॉक्टर भी वहां आ पहुंचे।

मारपीट और वीडियो डिलीट करवाने का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर डॉक्टरों के एक समूह ने मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की और फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्हें एक कमरे में बंद भी कर दिया गया और उनके फोन से वीडियो हटवाए गए।

पुलिस की पहुंच और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं मनीष

यह कोई पहला मौका नहीं है जब मनीष कश्यप विवादों में आए हों। दो साल पहले तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में उन पर केस दर्ज हुआ था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लगभग एक साल पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here