सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 15 को अपनी विनर मिल गई है. कोलकाता की मानुषी ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. अपनी सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस से मानुषी ने तमाम दर्शकों और जजों का दिल जीतते हुए इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली. कोलकाता की रहने वाली मानुषी ने इंडियन आइडल के मंच पर क्लासिकल से लेकर कंटेम्पोररी गानों तक, हर जॉनर में अपनी गायकी का जादू बिखेरा. उनके हर परफॉर्मेंस में आत्मविश्वास और संगीत के प्रति उनका जुनून साफ झलकता था, उनके इस ऐटिट्यूड के चलते उन्हें इंडियन आइडल ली ‘क्रेजी गर्ल’ कहा जाता था. आइडल की इस क्रेजी गर्ल को ट्रॉफी के साथ 25 लाख की राशि और एक चमचमाती कार भी मिली है.
इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में मानुषी का मुकाबला अन्य प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट – सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे (माउली), प्रियांशु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम से था. सभी फाइनलिस्ट्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, लेकिन शनिवार के एपिसोड में अनिरुद्ध सुस्वरम शो से बाहर हो गए. अनिरुद्ध के बाहर होने के बाद बाकी 5 कंटेस्टेंट में आखिरी मुकाबला हुआ. स्नेहा शंकर शो की दूसरी रनर अप बनीं और आइडल के ‘भाई-बहन’ की जोड़ी सुभाजित और मानुषी को टॉप 2 घोषित कर दिया गया. आखिरकार अपने भाई सुभाजित को पीछे छोड़कर मानुषी इस मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो की विनर बन गई.
पहले भी सिंगिंग शो का हिस्सा बनी हैं मानुषी
मानुषी घोष ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं और दर्शकों के प्यार और समर्थन को दिया है. उन्होंने कहा कि ‘इंडियन आइडल’ का मंच उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है और वो आगे भी संगीत से अपना रिश्ता बरकरार रखेंगी. इससे पहले मानुषी ने एक बंगाली सिंगिंग शो में हिस्सा लिया था. इस शो की वो रनर अप रही थीं. इस शो से उन्हें मिला आत्मविश्वास मानुषी को इंडियन आइडल में काम आया.