उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्रों से बुधवार को मॉनसूनी वर्षा की शुरुआत हो गई है, जो अब धीरे-धीरे तराई, मध्य और पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को बारिश की तीव्रता और क्षेत्र में और वृद्धि होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड व पूर्वी-दक्षिणी यूपी के 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें झांसी, ललितपुर और बांदा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पश्चिमी व मध्य यूपी के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के 55 जिलों में वज्रपात और तेज गर्जना के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम के इस बदले स्वरूप के बीच गुरुवार को फिरोजाबाद में सर्वाधिक 120 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, बरेली, सीतापुर, वाराणसी समेत कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को बारिश का दायरा और प्रभाव दोनों व्यापक होंगे।

इन जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट:

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

इन जिलों में वज्रपात और तेज गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट:

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, बरेली।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here