बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। पिछले सप्ताह की तेजी के बाद निवेशक मुनाफाखोरी करते नजर आए। बाजार इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के परिणामों का इंतजार कर रहा है।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 93.81 अंकों की बढ़त के साथ 81,998.51 पर था, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 24.45 अंकों की बढ़त के साथ 25,138.45 पर खुला। बाद में सेंसेक्स 10.06 अंकों की गिरावट के साथ 81,904.31 और निफ्टी 12.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,099.90 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, इटरनल, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयरों में मजबूती रही, जबकि इंफोसिस, सन फार्मा, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर कमजोर नजर आए। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 129.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सकारात्मक कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। ब्रेंट क्रूड का वैश्विक तेल बेंचमार्क 0.60 प्रतिशत बढ़कर 67.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


पिछले हफ्ते सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,904.70 पर बंद हुआ था, जो लगातार पांचवें दिन की तेजी थी। निफ्टी भी 108.50 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ। बीते आठ कारोबारी दिनों में निफ्टी में कुल 534.4 अंक या 2.17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।