हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को मंगलवार सुबह बम धमकी मिली। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पूरे परिसर को खाली करा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे के बीच इस धमकी से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। धमकी के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मरीजों को पेड़ों की छाया में स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर बैठाया गया। मंडी से क्यूआरटी टीम और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे परिसर की तलाशी जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डीके वर्मा को ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी। इसमें पूरे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। प्राचार्य ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत कॉलेज और अस्पताल परिसर खाली करा दिया गया।
चार मंजिला नेरचौक मेडिकल कॉलेज की पूरी इमारत को बंद कर दिया गया है। पुलिस, क्यूआरटी, दमकल विभाग और अन्य सुरक्षा जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। स्नीफर डॉग की मदद से परिसर और पार्किंग की पूरी जांच की जा रही है। पार्किंग में खड़े सभी वाहन भी बाहर ले जाए गए।
अस्पताल में वर्तमान में 300 से अधिक मरीज इलाजाधीन हैं, जबकि रोजाना यहां एक हजार से अधिक ओपीडी सेवाएं प्राप्त करती हैं। बम धमकी के कारण मरीजों और स्टाफ को असुविधा का सामना करना पड़ा।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मंडी उपायुक्त कार्यालय, शिमला सचिवालय और अन्य जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को बम धमकी मिली थी, लेकिन उस समय भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल पुलिस धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है।