Skoda Kushaq के Mid-Spec वैरिएंट के साथ नजर आया Top-Spec वैरिएंट, जल्द होगी लॉन्च

जैसा कि बहुप्रतीक्षित Skoda Kushaq SUV की लॉन्च बहुत ही नजदीक है और चेक कार निर्माता कंपनी ने इस आगामी मिड-साइज SUV के बारे में काफी जानकारियां साझा की है, लेकिन इसके बाद भी इस कार के टेस्ट म्यूल को टेस्ट किया जा रहा है। इसके टेस्ट म्यूल को पिछले साल से टेस्ट किया जा रहा है।

अब तक कंपनी के इस टेस्ट म्यूल ने लगभग 1.7 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय की है। टेस्ट के दौरान Skoda Kushaq के टेस्ट म्यूल को राजस्थान के रेगिस्तान, नीलगिरि के ठंडे पहाड़ों पर चरम स्थितियों में और देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक में टेस्ट किया जा चुका है।

हाल ही में Skoda Kushaq SUV की कुछ और तस्वारें सामने आई हैं। हालांकि इस बार ये तस्वीरें कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से सामने आई हैं। सामने आई तस्वीरों में इस कार के टॉप और मिड-स्पेक वैरिएंट को देखा जा सकता है।

बता दें कि कंपनी नई Kushaq की राइड क्वालिटी और ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ-साथ इसके केबिन की भी व्यापक जांच करती हैं। Skoda India का कहना है कि पीछे की सीटों की सामने टनल को जानबूझकर कम रखा गया है ताकि बीच वाले यात्री के बैठने की जगह को यथासंभव आरामदायक बनाया जा सके।

ड्राइवर की पहुंच में आसानी से आने के लिए डिजाइन किए गए डैशबोर्ड और कंट्रोल्स के साथ ड्राइवर की सीट को अधिक प्रभावशाली स्थिति देने के लिए थोड़ा सा उठाया गया है। बता दें कि Skoda Kushaq को कंपनी के पुणे में नवनिर्मित तकनीकी केंद्र में विकसित किया गया है।

इस वर्कशॉप में फील्ड में प्रोटोटाइप के एक्सटेंसिव परीक्षण के बाद स्पेयर पार्ट्स को बदला जा सकता है। सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि Skoda Kushaq के दो परीक्षण मॉडल दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक स्टील रिम्स और व्हील कवर के साथ एक लोवर वैरिएंट लग रहा है।

जबकि इसके बगल में खड़ी टॉप-स्पेक 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और दरवाजे के हैंडल पर क्रोम एक्सेंट के साथ एक टॉप-स्पेक वैरिएंट होने का अनुमान है। आपको बता दें कि Skoda Kushaq कंपनी की India 2.0 रणनीति के तहत पहला उत्पाद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here